17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: कोलकाता -खुलना बंधन एक्सप्रेस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उदघाटन, दोस्ती और मजूबत होगी: पीएम

कोलकाता/नयी दिल्ली. कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना के बीच ट्रेन सेवा शुरू हुई है. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखा कर कोलकाता स्टेशन से कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन हर गुरुवार […]

कोलकाता/नयी दिल्ली. कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना के बीच ट्रेन सेवा शुरू हुई है. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखा कर कोलकाता स्टेशन से कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी और पांच घंटे में यात्रा पूरी करेगी. मालूम हो कि ढाका और कोलकाता के बीच मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चल रही है.
पीएम ने कहा: आज शुभ उपलखे, दुई देशेर वासी देर आमार अभिनंदन जानाई. आज आमादेर मैत्री बंधन आरो सुदृढ़ होलो. (इस शुभ उपलक्ष्य में दोनों देशों के निवासियों को मेरा अभिनंदन, आज हमारा मैत्री बंधन और मजबूत हुआ).
गुरुवार को कोलकाता रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भारत व बांग्लादेश के बीत अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्ला भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा : बंगबंधु का स्वागत करते हुए मैं बांग्लादेश के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारा मैत्री और बंधन की गति आगे भी बढ़ती रहेगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आपके साथ के लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर और सवा सौ करोड़ देशवासियों की तरफ से शुभकामनाएं देता हूं. बांग्लादेश के विकास कार्यों में एक विश्वस्त साझेदार होना हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है.

दोनों देशों के बीच सदियों पुराने एेतिहासिक संबंध हैं. इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोगों के बीच उन्हें और मजबूत करने के दिशा में आज हमने कुछ और कदम आगे बढ़ाएं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा: मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे-जैसे हम अपना कदम बढ़ाएंगे और लोगों के बीच रिश्ते मजबूत करेंगे, वैसे-वैसे विकास के नये कीर्तिमान छूने में भी सफल होंगे.

प्रधानमंत्री ने याद दिलाते हुए कहा कि कुछ समय पहले साउथ एशिया के सैटेलाइट की लॉचिंग और पेट्रापोल आइसीपी का उदघाटन भी साथ मिल कर किया था. आज हमने मिलकर आपसी कनेक्टीविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण प्रवेश का उदघाटन किया. दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूती के लिए सबसे महत्वपूर्ण आयाम है पीपुल टू पीपुल कनेक्टीविटी. अंतर्राष्ट्रीय रेल पैसेंजर टर्मिनस के उदघाटन से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस के यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. इससे उन्हें ना सिर्फ कस्टम और इमिग्रेशन में आसानी होगी, बल्कि उनकी यात्रा के समय में करीब-करीब तीन घंटे की बचत होगी. मैत्री और बंधन इन दोनों रेल सुविधाओं के नाम भी हमारे विजन के अनुरूप हैं. पीएम ने कहा : मुझे खुशी है कि दोनों देशों के आपसी संबंधों की प्रगाढ़ता की तरफ हर दिन एक मजबूत कदम के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आज हमने बांग्लादेश में द्वितीय भैरव एवं तितास रेलवे ब्रिज का भी उदघाटन किया है जो सौ मीलियन डॉलर की लागत से बने हैं. यह दोनों पुल बांग्लादेश के रेल नेटवर्क को भी मजबूती प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में सहयोग के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह को संबोधित करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश-भारत के बीच बंधन एक्सप्रेस का उदघाटन से दोनों देशों के बीच दोस्ती का एक नया अध्याय शुरू होगा. बांग्लादेश और भारत के लोगों का सपना था कि ऐसी एक ट्रेन चले. भारत हमारा सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक सहयोगी रहा है. इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों देशों के बीच पर्यटन, व्यवसाय और वाणिज्य में उन्नति होगी. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मैत्री और बंधन एक्सप्रेस के साथ ही 1965 के पहले भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी फिर से शुरू किया जाये. भारत के सहयोग से हमारी रेलवे और गतिशील होगी. इस दौरान शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बांग्लादेश आने का न्योता दिया.
कोलकाता स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के साथ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव और सियालदह मंडल के प्रबंधक बासुदेव पांडा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व रेलवे-रेलवे सुरक्षा बल के आइजी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त विनोद ढाका, पूर्व रेलवे मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय सिंह गहलोत और सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा के साथ बांग्लादेश उच्चायोग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस के साथ कोलकाता स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय रेल पैसेंजर टर्मिनस और बांग्लादेश में द्वितीय भैरव एवं तितास रेलवे ब्रिज का भी उदघाटन हुआ. गौरतलब है कि इसी वर्ष आठ नवंबर को कोलकाता-खुलना एक्सप्रेस का परीक्षण किया गया था.
ओपार बांग्ला यानी बांग्लादेश और एपार बांग्ला यानी भारत का पश्चिम बंगाल. यहां के लोगों में हमेशा से आत्मीय लगाव रहा है. आज कोलकाता-खुलना एक्सप्रेस शुरू होने से दोनों देश और करीब आयेंगे.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें