इस वजह से नागरिक कन्वेंशन रद्द करना पड़ा. इस दौरान बालूरघाट शहर के 11 नंबर वार्ड के वामो पार्षद देवप्रिय दास पर हमले का भी आरोप लगा है. कन्वेंशन के विरोधियों ने पत्थर फेंके एवं माइक तोड़ डाला. आरोप है कि पूरी घटना पुलिस के सामने हुई, लेकिन पुलिस चुपचाप देखती रही. इस घटना के लिए बालूरघाट लॉ कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद समर्थकों, तृणमूल श्रमिक संगठन के टोटो चालकों को जिम्मेदार ठहराया गया है.
Advertisement
टोटो चालकों ने नागरिक कन्वेंशन रोका
बालूरघाट. दुर्गापूजा के दौरान टोटो चालकों की मनमानी और पुलिस-प्रशासन से उनको मिले संरक्षण पर शहर के कुछ बुद्धिजीवियों की फेसबुक टिप्पणी से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी के खिलाफ बालूरघाट में आयोजित नागरिक कन्वेंशन में शामिल होने आये विशिष्ट अतिथियों का जमकर विरोध किया […]
बालूरघाट. दुर्गापूजा के दौरान टोटो चालकों की मनमानी और पुलिस-प्रशासन से उनको मिले संरक्षण पर शहर के कुछ बुद्धिजीवियों की फेसबुक टिप्पणी से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी के खिलाफ बालूरघाट में आयोजित नागरिक कन्वेंशन में शामिल होने आये विशिष्ट अतिथियों का जमकर विरोध किया गया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को अधिवक्ताओं के एक वर्ग ने बालूरघाट शहर के नाट्य मंदिर में एक नागरिक कन्वेंशन बुलाया था. इसमें बोलने के लिए कोलकाता हाइकोर्ट के अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य, कार्टून को लेकर गिरफ्तारी झेल चुके प्रो अंबिकेश महापात्र, रायगंज विश्वविद्यालय (पहले यह कॉलेज था) के पूर्व प्राचार्य दिलीप दे सरकार, कवयित्री मंदाक्रांता सेन जैसे विशिष्ट व्यक्ति पहुंचे हुए थे. लेकिन कोई भी कन्वेंशन को संबोधित नहीं कर पाया.मंगलवार की सुबह दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर में ट्रेन से उतरकर प्रो अंबिकेश महापात्र बालूरघाट के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ थे विकास भट्टाचार्य व मंदाक्रांता सेन. 512 नंबर राष्ट्रीय सड़क होते हुए उनकी गाड़ी के बालूरघाट में प्रवेश करते ही रघुनाथपुर में अचानक कुछ टोटो चालकों ने काला झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं से विकास भट्टाचार्य ने कोलकाता में डीजी को फोन किया. उस समय पुलिस ने आंदोलनकारियों को वहां से हटा दिया.
इसके बाद शाम को नागरिक कन्वेंशन के विरोध में नाट्य मंदिर इलाके में सैकड़ों टोटो खड़े करके जाम कर दिया गया. कन्वेंशन शुरू होने के पहले ही टोटो चालकों के साथ बालूरघाट लॉ कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद के समर्थक भी शामिल हो गये. दूसरी तरफ कन्वेंशन में शहर के आमलोग व वामो समर्थक पहुंचे हुए थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन्हें निशाना बनाकर पत्थर फेंके व माइक तोड़े. विकास भट्टाचार्य ने बताया कि पुलिस के सामने हुई. पुलिस के बूते सत्ता दल के लोगों द्वारा कन्वेंशन रोकने के बावजूद हॉल के बाहर उनका कार्यक्रम सौ फीसद सार्थक हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement