ऐसा होने पर बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत के कुछ गांव बाड़ के उस पार चले जा सकते हैं. इस संकट की आशंका से ग्रामीण परेशान हैं. हालांकि यह मुद्दा काफी दिनों से लंबित है. पार्टी का मानना है कि कांटेदार बाड़ इस तरह से लगे कि ग्रामीणों का जीवन प्रभावित नहीं हो. फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला सचिव गोविंद राय ने बताया कि बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके को बचाकर रखने के लिये पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र दिया गया है.
इससे पार्टी को राजनैतिक रुप से धक्का लगा था. इस बार के पंचायत चुनाव में पार्टी अपनी पुरानी छवि को फिर से बहाल करने की कोशिश कर रही है. गोविंद राय ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष ने फाब्ला के निर्वाचित प्रतिनिधियों को धन और पद का लालच देकर अपने पाले में कर लिया है. लेकिन जनता सबकुछ देख रही है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस बार पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.