यह घटना गत रात उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना अंतर्गत बिड़ा नवपल्ली इलाके में घटी़ सूत्रों के अनुसार, पूर्व रेलकर्मी तपन चौधरी की पत्नी शंपा चौधरी पड़ोसी नीला विश्वास को तीन महीना पहले पचास हजार रुपये कर्ज दी थी़ शनिवार रात को शंपा बकाया रुपये मांगने गयी थी़ इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच बहस शुरु हो गयी.
आरोप है कि दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि पड़ोसी नीला देवी ने घर में रखे लोहे से शंपा के सिर पर प्रहार कर दिया़ इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी़ मां को पीटते देख बचाने की गयी बेटी के साथ भी मारपीट की गयी. घटना के बाद हाबरा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी.