कोलकाता. भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है जो किसी भी देश की प्रगति को भी प्रभावित करता है. जहां तक रेलवे में भ्रष्टाचार की बात है, तो रेलवे द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस विभाग का गठन किया गया है. पूर्व, दक्षिण पूर्व व कोलकाता मेट्रो रेलवे अपने-अपने विजिलेंस विभाग के माध्यम से रेलवे के विभिन्न कार्यालयों, मंडल मुख्यालयों व स्टेशनों पर छापेमारी व निगरानी करती रही है.
30 अक्तूबर से चार नवंबर तक पूर्व, दक्षिण पूर्व व मेट्रो रेलवे में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बलभद्र पार्क में आयोजित संयुक्त परिचर्चा में ये बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहीं.
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपर महाप्रबंधक अनिर्बान दत्ता, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व रेलवे, यूके बल, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे, जया वर्मा सिन्हा और पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में पूर्व रेलवे की सतर्कता बुलेटिन जागृति का अनावरण तीनों रेलवे के महाप्रबंधकों ने किया.