21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : तैयारी में जुटी कांग्रेस

कोलकाता. अगले वर्ष होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गयी हैं. जहां एक तरफ आंदोलनों के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के कदम पर पार्टी चल रही है, वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल जोरशोर से करने की रणनीति बनायी गयी है. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा से निपटने के लिए कांग्रेस इंटरनेट […]

कोलकाता. अगले वर्ष होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गयी हैं. जहां एक तरफ आंदोलनों के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के कदम पर पार्टी चल रही है, वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल जोरशोर से करने की रणनीति बनायी गयी है.

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा से निपटने के लिए कांग्रेस इंटरनेट का सहारा ले रही है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति शुरू कर दी है. यह नियुक्ति प्रत्येक विधानसभा सीट से लेकर प्रत्येक बूथ के लिए होगी. इसके लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशालाओं के आयोजन की भी योजना है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति के बाद पार्टी हर ब्लॉक और उसके बाद हर बूथ पर ध्यान देगी.
बंगाल में करीब 77 हजार बूथ 294 विधानसभा क्षेत्र में फैले हैं. न केवल पंचायत चुनाव, बल्कि कांग्रेस को विश्वास है कि उसका यह कदम 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी कारगर साबित होगा.
तृणमूल-भाजपा से पीछे नहीं रहेंगे : अधीर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने दावा किया है कि कांग्रेस सोशल मीडिया के इस्तेमाल में तृणमूल या भाजपा से पीछे नहीं रहेगी. कार्यशाला के जरिये नेता नये लोगों को सोशल मीडिया के संबंध में प्रशिक्षित करेंगे. इधर, कांग्रेस ने डेंगू को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि लोगों की समस्याओं को सामने लाने और उनके बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से बेहतर प्रचार और कोई नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें