इस अवसर पर उन्होंने डेंगू से राज्य में हो रही मौतों को लेकर राज्य सरकार पर हमला किया और कहा कि डेंंगू पर राज्य सरकार की नीतियां सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 बंगाल के इतिहास में सबसे अशुभ माना जायेगा.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन हर वर्ष विभिन्न देशों के मलेरिया एवं डेंगू के मामलों की जानकारी रखता है लेकिन इस वर्ष इस राज्य की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं प्राप्त होगी क्योकि राज्य सरकार ने सभी जानकारियों को दबा दिया है. इस दौरान श्रमिक नेता दीपक दासगुप्ता, कृषक नेता विप्लव मजूमदार सहित अन्य उपस्थित थे.