बुधवार की सुबह पानी लेेने के लिए रथीन की तृणमूल कार्यकर्ताओं से झड़प हो गयी थी. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रथीन के सिर पर रड से वार किया. जब रथीन के पिता घनश्याम सरकार (60) उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया.
घटना में रथीन व उसके पिता बुरी तरह घायल हो गये हैं. रथीन ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे वार्ड 122 व 123 के तृणमूल कार्यकर्ता हैं. रथीन व उसके पिता का हावड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. रथीन का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है.