जानकारी के अनुसार, सोमवार को जब टुंपा के पति निर्मल अधिकारी घर से बाहर निकले, तब उसने रसोई गैस का पाइप खोल दिया. इसके बाद माचिस की तिल्ली जला दी, जिससे तुरंत आग लग गयी. आग की जद में वह और रसोई घर के पास वाले रूम में सो रहे उसके बच्चे आ गये. पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देखा निर्मल को सूचित किया. निर्मल तुरंत घर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से आग में झुलसी पत्नी और दो बच्चों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा.
वहां के डॉक्टरों से तीनों की हालत गंभीर देख कोलकाता रेफर कर दिया. टुंपा को एसएसकेएम एवं दोनों बच्चों को शंभुनाथ पंडित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टुंपा के पिता जयंत माइती ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही बेटी और दामाद में अनबन रहती थी. परिवारिक कलह से परेशान होकर उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया.