Advertisement
मेरे नाम पर कुछ लोग कर रहे वसूली : विनय
दार्जिलिंग. जीटीए प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने कहा है कि कुछ लोग उनके नाम पर व्यापारियों को धमका कर अवैध वसूली कर रहे हैं. इस विषय को लेकर वह सोमवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर इस पर लगाम लगाने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यापारी से पैसे […]
दार्जिलिंग. जीटीए प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने कहा है कि कुछ लोग उनके नाम पर व्यापारियों को धमका कर अवैध वसूली कर रहे हैं. इस विषय को लेकर वह सोमवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर इस पर लगाम लगाने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यापारी से पैसे मांगा जाता है, तो वह उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दे, उसका नाम गुप्त रखा जायेगा.
श्री तमांग रविवार को डाली स्थित अपने निजी आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खबर मिली है कि दार्जिलिंग, कर्सियांग, मिरिक, कालिम्पोंग, सिक्किम, सिलीगुड़ी में वसूली की जा रही है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.
जीटीए के कामकाज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा : प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद गत 24 सितम्बर को मैंने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें हमने विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने की बात कही थी. पिछले दिनों एक अस्पताल का दौरा किया, जिसमें तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. नये सीएमओएच ने भी कार्यभार नहीं संभाला था. डीएमओएच भी बिना किसी को बताये छुट्टी पर थे. इन सारे विषयों को लेकर मैंने विभाग के उच्च अधिकारियों से जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा किसी विभाग में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसे ध्यान में रखते हुए मैंने औचक निरीक्षण करने का फैसला लिया है.
एक प्रश्न के जवाब में श्री तमांग ने कहा कि विमल गुरुंग और रोशन गिरि जनता के साथ सफेद झूठ बोल रहे हैं. गत 24 सितंबर को विमल और रोशन ने बेमियादी बंद को खोलने से पहले त्रिपक्षीय वार्ता की बात कही थी, परंतु आज तक वार्ता नहीं हुई. कुछ दिन पहले विमल गुरुंग पहाड़ आने की बात कह रहे थे और अब रोशन गिरि त्रिपक्षीय वार्ता न होने तक विमल गुरुंग के बाहर नहीं आने की बात कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement