Advertisement
मुकुल मुद्दे पर सुरक्षित खेल रहे हैं दिलीप घोष
कोलकाता: भाजपा में मुकुल राय शामिल होने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व द्वारा गेंद एक दूसरे के पाले मे फेंकने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से कैलाश विजयवर्गीय साफ कह रहे हैं कि मुकुल राय भाजपा में आने की इच्छा जता चुके हैं. अब प्रदेश […]
कोलकाता: भाजपा में मुकुल राय शामिल होने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व द्वारा गेंद एक दूसरे के पाले मे फेंकने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से कैलाश विजयवर्गीय साफ कह रहे हैं कि मुकुल राय भाजपा में आने की इच्छा जता चुके हैं. अब प्रदेश भाजपा क्या कदम उठाती है, यह उस पर निर्भर करता है. प्रदेश भाजपा की तरफ से गेंद केंद्रीय नेतृत्व के पाले में फेंकते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ कहा कि मुकुल राय के बारे में कोई भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा.
इधर, जलपाईगुड़ी में पार्टी के प्रदेश नेताओं की अहम बैठक चल रही है. इस बैठक के बाद भाजपा के केंद्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने एलान किया कि मुकुल राय भाजपा में आयेंगे. पर कब आयेंगे, यह कुछ दिनों में पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में उनके शामिल होने की प्रक्रिया काफी आगे बढ़ गयी है.
कुल मिलाकर प्रदेश भाजपा में अब यह बात लोग स्वीकार कर चुके हैं कि मुकुल को रोकना उनके बस की बात नहीं है, इसलिए अब दिलीप घोष और राहुल सिन्हा जैसे नेताओं के बयान भी बदलने लगे हैं. इससे पहले, मुकुल राय को भाजपा में शामिल कराने के फैसले से प्रदेश के कई नेता दुविधा में थे. उनको डर था कि केंद्रीय नेतृत्व कहीं पार्टी की कमान मुकुल राय को दे दिया तो वे लोग हाशिये परचले जायेंगे. लिहाजा पार्टी के संविधान का हवाला देते हुए वे लोग उनके भाजपा में प्रवेश को लेकर तकनीकी सवाल उठा रहे थे.
अब वे भी केंद्रीय नेतृत्व के रुख को भांपकर सुर बदल लिये हैं. लिहाजा मुकुल राय का भाजपा प्रवेश में चंद दिनों की बात है. लेकिन कहां होगा, यह तय नहीं हो पा रहा है.
खुद मुकुल राय चाहते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हों. लेकिन प्रदेश नेता उन्हें प्रदेश में ज्वाइनिंग कराना चाहते हैं. इस बीच गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव की घोषणा होने के कारण अमित शाह और उनकी टीम उम्मीदवारों का चयन करने में व्यस्त हो गयी है. इसके बाद प्रचार की व्यस्तता रहेगी. ऐसे में जाहिर है कि मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने में थोड़ा और वक्त लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement