Advertisement
राज्य में डेंगू ने फिर ली तीन लोगों की जान
बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में लाइन में लगे एक पीड़ित की मौत कोलकाता : राज्यभर में डेंगू के डंक से मरनेवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार से शुक्रवार के बीच इस बीमारी ने फिर तीन लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही डेंगू से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 40 पहुंच […]
बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में लाइन में लगे एक पीड़ित की मौत
कोलकाता : राज्यभर में डेंगू के डंक से मरनेवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार से शुक्रवार के बीच इस बीमारी ने फिर तीन लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही डेंगू से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 40 पहुंच गयी है. पिछले सप्ताह प्रायः हर रोज कम से कम तीन लोग इस बीमारी की वजह से मौत के मुंह में समाये थे.
आंकड़े बताते हैं कि राज्यभर में हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. उत्तर 24 परगना जिले के तो कई ब्लॉक ऐसे हैं, जहां प्रायः हर घर में कम से कम एक व्यक्ति अज्ञात बुखार या डेंगू से पीड़ित है.
इस बीच, महानगर में डेंगू की वजह से तीन और जान गयी हैं. शकीना गाजी (50) को शुक्रवार सुबह बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गत रात से उसे तेज बुखार था, जिसके बाद परिजन उसे सबसे पहले एसएसएसकेएम और वहां से बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती करवाये थे. अस्पताल की ओर से उनकी मौत डेंगू से होने की पुष्टि की गयी है. उसके मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की वजह को एनएस-1 वायरस को बताया गया है जो डेंगू का वाहक है.
इधर, शकीना के परिजनों ने मामले में एसएसकेएम अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घरवालों का दावा है कि तेज बुखार की वजह से शकीना को पहले एसएसकेएम अस्पताल में ही ले जाया गया था, लेकिन बेड खाली नहीं होने का हवाला देकर उन्हें बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
दूसरे मामले में बेहला निवासी मीता चौधरी (54) की भी डेंगू से मौत हो गयी. मीता को 21 अक्तूबर को तेज बु्खार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार रात उनकी मौत हो गयी. मीता के डेथ सर्टिफकेट में मौत की वजह डेंगू को बताया गया है.
इस बीच, शुक्रवार को अज्ञात बुखार के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मतृक की पहचान उत्तर 24 परगना के जागलिया निवासी मिकाइल मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अज्ञात बुखार से पीड़ित मिकाइल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें बेलियाघाटा आइडी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के लिए मिकाइल ने लाइन लगाया था, जहां उनकी मौत हो गयी. चूंकि अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही मिकाइल की मौत हो गयी, तो मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
राज्य में अब तब 40 मरे हावड़ा में भी डेंगू से महिला की मौत
हावड़ा. पिछले 10 दिनों में हावड़ा जिले में तीन महिलाओं की डेंगू से मौत गयी है. गुरुवार देर रात डोमजूर के सलप की रहनेवाली सुलता नस्कर (35) की मौत हो गयी. पिछले शनिवार से वह कोलकाता के एक नर्सिंग होम में दाखिल थी. तेज बुखार होने के कारण उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. इसके पहले बाली में सुचित्रा गुप्ता (65) आैर शिवपुर में रुनू दे (32) की भी डेंगू से मौत हो चुकी है.
क्या है स्वास्थ्य िवभाग का निर्देश
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट निर्देश
दिया था कि बिना किसी ठोस वजह के रोगी को रेफर नहीं किया जायेगा. रेफर करने से पहले उसकी प्राथमिक चिकित्सा करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement