कोलकाता. भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा के जन्मदिन की पार्टी उनके समर्थकों के लिए मिलन समारोह का रूप ले लिया. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की गैर मौजूदगी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा. बावजूद इसके प्रदेश भाजपा के कई नेता पार्टी में दिखे. इसके साथ ही प्रदेश भाजपा के अंदर चल ही गुटबाजी को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है.
पार्टी में वे सभी चेहरे दिखे, जो मौजूदा नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और पार्टी उन्हें हाशिये पर रखी है. अलबत्ता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय जरूर मौजूद रहे. वहां मौजूद लोग एक तरह से राहुल सिन्हा के नेतृत्व में अपनी आस्था जताने पहुंचे थे. हालांकि आयोजकों ने ममता बनर्जी और मुकुल राय को भी पार्टी में आमंत्रित किया था.
लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई नहीं पहुंचा. प्रदेश भाजपा से नाराज भाजपाइयों का जत्था मुकुल राय का इंतजार जरूर कर रहा था. दिलीप घोष की गैरमौजूदगी पर चर्चा कर रहे लोग यही कहते रहे कि आमंत्रण के बावजूद पार्टी के काम के बहाने वह उत्तर बंगाल सफर पर निकल गये हैं. हालांकि उनका यह सफर बहुत पहले से निर्धारित था.