10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में आने से खुद को रोक न सका

रत्नेश तिवारी कोलकाता : बारासात लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीसी सरकार जूनियर ने बताया कि राजनेताओं की गिरती साख, उनकी वादाखिलाफी व भ्रष्टाचार ने उन्हें राजनीति के क्षेत्र में आने को विवश कर दिया. जादू की दुनिया में विश्व रिकार्ड स्थापित करने के लिए पटरी पर तेज गति से चलती यात्रियों से भरी ट्रेन […]

रत्नेश तिवारी

कोलकाता : बारासात लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीसी सरकार जूनियर ने बताया कि राजनेताओं की गिरती साख, उनकी वादाखिलाफी व भ्रष्टाचार ने उन्हें राजनीति के क्षेत्र में आने को विवश कर दिया. जादू की दुनिया में विश्व रिकार्ड स्थापित करने के लिए पटरी पर तेज गति से चलती यात्रियों से भरी ट्रेन को भरी दोपहर को गायब करनेवाले श्री सरकार अपने सम्मोहन से ताजमहल को भी अदृश्य कर दिया था.

घटती जा रही है जीवन और जुबान की कीमत

भाजपा उम्मीदवार ने कहा : मैं राजनीति से जुड़ा शख्श नहीं हूं. लेकिन मेरे पास राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधरों को अपनी मायाजाल में कैद करने की क्षमता है. इनसे कैसे काम कराना हैं, मुङो पता है. कोई कितना भी स्वार्थी क्यों न हो, उसे प्रेम से सुधारा जा सकता है. देश में अभी भ्रष्टाचार व आक्रोश चरम पर है. वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही है. लेकिन जीवन व जुबान (बात) की कीमत कम हो गयी है.

जनता परेशान है. मां-बहनों की सुरक्षा आज खतरे में हैं. आश्वसन देकर भी कोई हमारा विश्वासी नहीं बन पा रहा है. ऐसी स्थिति में मैं अब अपने को शांत नहीं रख सका. स्टेज की जगमगाती दुनिया से अब मैं आम जनता के साथ जुड़ने के लिए राजनीति में आया हूं. राजनीति सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है.

नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा

राज्य में बढ़ रहे दुष्कर्म, बंद कल-कारखाने, असामाजिक तत्वों का बोलबाला व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना ही होगा. मुङो नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. प्रधानमंत्री के लिए श्री मोदी ही सबसे योग्य उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें