कोलकाता : दीपावली बीतने के साथ महानगर के विभिन्न घाटों के साथ दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर में छठ पूजा के पहले प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा रवींद्र सरोवर में पूजा करने को लेकर जारी निर्देश के बाद पूजा के दौरान इनपर अमल करने को लेकर नजरुल मंच में एक अहम बैठक हुई. इसमें कोलकाता नगर निगम के अलावा केएमडीए के साथ बिहारी नागरिक संघ के प्रतिनिधि व लेक थाने के प्रभारी भी मौजूद थे.
इस बैठक के बारे में एनजीटी में इस मामले के वकील अशोक प्रसाद ने बताया कि बैठक में रवींद्र सरोवर में छठ व्रतियों व उनके साथ यहां आनेवालों को इन फैसले को मानना अनिवार्य कर दिया गया है. गत वर्ष एनजीटी द्वारा दिये गये सभी दिशा निर्देशों के अलावा कुछ नये निर्देश भी इस बार के फैसले में दिये गये हैं. वकील अशोक प्रसाद ने कहा कि इस दौरान निगम की ओर से मीटिंग में शामिल निगम के अधिकारियों ने सरोवर के आसपास की सफाई कब से व कैसे होगी, इसकी जानकारी दी.
वहीं केएमडीए की तरफ से भी बैठक में शामिल
अधिकारी ने सरोवर के अंदर की झील की सफाई को लेकर तैयारी की जानकारी दी. पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर प्रकाश डाला गया. वहीं इस बैठक में बिहारी नागरिक संघ के सचिव श्याम नारायण राय ने बताया कि संगठन के स्वेच्छा सेवक वहां छठव्रतियों के साथ आने वाले लोगों को कागज की पर्ची देकर वहां की निर्देशिका मानने के बारे में जागरुक करेंगे.
यही नहीं छठ पूजा के पहले आसपास के इलाकों में ऑटो से घूमकर इन निर्देशिका को मानने का आवेदन भी करेंगे, जिससे घरों से घाट पर आने के लिए निकलने के पहले वे इन निर्देशिका को विस्तार से जान सकें और कोर्ट के किसी भी निर्देश का उल्लंघन ना हो.
एनजी की ओर से जारी दिशा निर्देश
सरोवर में किसी भी प्लास्टिक के पैकेट में पूजन सामग्री नहीं ले जा सकेंगे लोग
सरोवर में कोई भी अन्य प्लास्टिक का पैकेट या पॉलीथीन भी ले जाना वर्जित.
सरोवर में किसी भी प्रकार का पटाखा नहीं ले जाया जा सकेंगे
डीजे या अन्य तेज आवाज वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सरोवर के अंदर ले जाने पर रोक
सरोवर के पानी में फूल व अन्य पूजन सामग्री फेंकने पर रोक
अधिकारियों को साफ-सफाई व जल प्रदूषण से बचाव का रखना होगा पूरा ध्यान