दोनों के पानी में डूबने के बाद विशाल तथा श्यामल ने नदी किनारे नहा रहे ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. उनके परिजनों को भी सूचित किया गया. खबर पाकर चुरुलिया फाड़ी पुलिस के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के सहयोग से स्थानीय ग्रामीणों ने जाल की मदद से उनकी तलाश शुरू की. काफी देर की मशक्कत के बाद पुष्पेंद्र घटक को जाल की मदद से बाहर निकाला गया. उसके एक घंटा के बाद सुप्रतीम को नदी से बाहर निकाला गया. दोनों को पहले बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं वहां से आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
अजय नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो छात्रों की मौत
जामुड़िया. जामुड़िया ब्लॉक अंतर्गत वीरकुलटी ग्राम के ब्राह्णपाडा के निवासी मानस घटक के 15 वर्षीय पुत्न पुष्पेन्दू घटक (रिमेन) तथा दुर्गापुर निवासी प्रियतोष मुखर्जी के 16 वर्षीय पुत्र सुप्रतिम मुखर्जी (बट्टू) की मौत बुधवार को अजय नदी के वीर कुल्टी ग्राम घाट में स्नान के दौरान डूबने से हो गयी. पुलिस अधिकारियों का उपस्थिति में […]
जामुड़िया. जामुड़िया ब्लॉक अंतर्गत वीरकुलटी ग्राम के ब्राह्णपाडा के निवासी मानस घटक के 15 वर्षीय पुत्न पुष्पेन्दू घटक (रिमेन) तथा दुर्गापुर निवासी प्रियतोष मुखर्जी के 16 वर्षीय पुत्र सुप्रतिम मुखर्जी (बट्टू) की मौत बुधवार को अजय नदी के वीर कुल्टी ग्राम घाट में स्नान के दौरान डूबने से हो गयी. पुलिस अधिकारियों का उपस्थिति में ग्रामीणों ने जाल की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों के घर में पारिवारिक काली पूजा होती है. ब्राह्मणपाड़ा में मातम है.
सुप्रतिम दुर्गापुर के कार्मेल स्कूल में कक्षा 10 का छात्न था. जबकि पुष्पेन्दू वीरकुल्टी हाई स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्न था. सुप्रतिम काली पूजा में अपने पैतृक घर वीरकुल्टी अपने माता पिता के साथ आया था. दोनों के घर में काली पूजा के आयोजन की तैयारी चल रही थी. दोनों बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे बाद्यकरपाड़ा निवासी विशाल सूत्नधर एवं श्यामल सूत्नधर के साथ नदी में नहाने गये. सुप्रतिम पत्थर पर चढ़कर नदी में नहाने के लिए जब ऊपर से कूदा तो काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला. उसकी तलाश करने पुष्पेन्दू उस स्थान पर गया तो वह भी पानी में डूब गया. हालांकि उसे तैरना आता था.
ग्रामीणो का आरोप है कि बालू तस्करी के कारण यह घटना घटी है. अवैध बालू खनन के कारण नदी के उस हिस्से में गहरा गड्ढा हो गया है. उन्होंने इसके लिए बीएलआरओ तथा पुलिस अधिकारियों को भी दोषी ठहराया. उनके संरक्षणमें ही बालू तस्करी हो रही है. ब्राrाणपाड़ा में गम का माहौल है. सुप्रतिम की मां ने रोते हुए बताया कि सुप्रतिम सुबह से ही नदी में नहाने के लिए जिद कर रहा था. उन्होंने उसे मना भी किया था. पर वह कब नदी में चला गया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. दोनों के घरों में ही दशकों से पारिवारिक काली पूजा होती आयी है.
स्नान के दौरान नदी में डूबे दो छात्र
नदी में स्नान करने के दौरान दो छात्रों की नदी में डूब गये़ उनके नाम अमित यादव व जितेंद्र यादव बताया गया है़ यह घटना बुधवार सुबह 11 बजे के करीब आगरपाड़ा स्थित बिहारी बोस्तोन (बीबी) घाट पर हुई़ स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी़ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की तलाश में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान के दौरान अचानक नदी में ज्वार आया और पानी की तेज प्रवाह में दोनों छात्र बह गये. काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है़ दोनों की छात्रों की उम्र 12-14 वर्ष के करीब बतायी गयी है. दोनों पांचवीं कक्षा के छात्र थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement