कोलकाता: दीपावली के पहले प्याज व सब्जियों के दाम काफी बढ़ गये हैं. गत एक सप्ताह में इनकी कीमतों में दोगुना की बढ़ोत्तरी हुई है. खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. सब्जियों में परवल 30 रुपये प्रति किलोग्राम, भिंडी 50 रुपये प्रति किलोग्राम, झींगा 40 रुपये प्रति किलोग्राम, कच्चू 30 रुपये प्रति किलोग्राम, नेनुआ 40 रुपये प्रति किलोग्राम, बरबटी 60 रुपये प्रतिकिलोग्राम बिक रही है.
एक खुदरा व्यापारी का कहना है कि प्याज मूलत: आंध्र प्रदेश व कर्नाटक तथा महाराष्ट्र के नासिक से आते हैं. हाल में दक्षिण भारत व नासिक में भारी बारिश के कारण फसल नष्ट हो गयी है. यही हाल अन्य सब्जियों का भी हुआ है. भारी बारिश के कारण फसल नष्ट हो गयी है. इस कारण उनकी कीमत बढ़ गयी है.
अनाज के विश्लेषक शिबु मालाकर ने बताया : लगातार बरसात के कारण नासिक और दक्षिण भारत में प्याज की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए अक्तूबर के बाद से प्याज के दोनों किस्मों में भारी तेजी आयी है. उन्होंने कहा कि प्याज की कीमत में आगे और तेजी आ सकती है लेकिन यह एक सीमित दायरे में रहेगा बशर्ते कि महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में प्याज की फसल को और नुकसान न हो.
थोक बाजारों में नासिक से प्याज की नयी फसल का आना शुरू होने के कारण 15 नवंबर से कीमतों में गिरावट आने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नासिक की पुरानी फसल का थोक बिक्री भाव 1,200 रुपये मन (प्रति 40 किग्रा) है, जबकि दक्षिण भारत के नये प्याज का भाव 1,500 रुपये मन है. उन्होंने कहा कि नगर के थोक बाजार में प्याज की आवक घटकर 18 से 20 ट्रक प्रतिदिन की है, जो सामान्य परिस्थियों में 28 से 32 ट्रक रहती है.