10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यजीत राय फिल्म इंस्टीच्यूट के छात्रों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता: सत्यजीत राय फिल्म एवं टेली‍विजन इंस्टीट्यूट (एसअारएफटीआइ) से 14 छात्राओं को निलंबित किये जाने के मामले में कैंपस में मंगलवार को दिनभर प्रदर्शन होता रहा. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुलिस तलब किया, लेकिन इसके बावजूद छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन जारी रहा. छात्रावास पृथककरण को लेकर छात्राओं व एसअारएफटीआइ के बीच पिछले सप्ताह हुए […]

कोलकाता: सत्यजीत राय फिल्म एवं टेली‍विजन इंस्टीट्यूट (एसअारएफटीआइ) से 14 छात्राओं को निलंबित किये जाने के मामले में कैंपस में मंगलवार को दिनभर प्रदर्शन होता रहा. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुलिस तलब किया, लेकिन इसके बावजूद छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन जारी रहा. छात्रावास पृथककरण को लेकर छात्राओं व एसअारएफटीआइ के बीच पिछले सप्ताह हुए विवाद के बाद मंगलवार को इंस्टीच्यूट में गतिरोध बना रहा है.

प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्रशासन के दकियानूसी फैसले व निलंबन के फैसले के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया. एसआरएफटीआइ की निदेशक देवामित्रा मित्रा ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर एसआरएफटीआइ गवर्निंग काउंसिल तथा अकादमिक काउंसिल ने छात्रावासों के पृथककरण की बात कही थी, लेकिन बार-बार निर्देश के बावजूद 14 छात्राओं ने छात्रों का छात्रावास खाली करने से इनकार कर दिया है.

इस कारण विवश होकर प्रशासन को फैसला लेना पड़ा. दूसरी ओर, निलंबित छात्रा का कहना है कि छात्रावास पृथककरण के नाम पर प्रशासन प्रत्येक दिन एक नया नियम लागू कर रहा है तथा उन लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहा है. फिल्म स्कूल के वातावरण में वे लोग इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं. पिछले 25 वर्षों के दौरान कभी भी इस तरह के कानून संस्थान में नहीं लागू किये गये. छात्रों पर जबरन अपनी बात थोपी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें