कोलकाता: चुनाव आयोग ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान कडी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किया जा सके.
मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) अमित रॉय चौधरी ने यहां कहा, ‘‘राज्य के कूच बिहार, अलीपुरदुआर्स, जलपाईगुडी और दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव कडी सुरक्षा के बीच कराए जाएंगे. साल 2011 के विधानसभा चुनावों के दौरान जितनी तादाद में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे, उससे दोगुनी संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे.’’
कलिमपोंग सब-डिवीजन के तहत 13 दुर्गम क्षेत्रों और दार्जिलिंग सब-डिवीजन के तहत तीन क्षेत्रों के लिए मतदान कर्मी पहले ही रवाना हो चुके हैं जबकि अन्य जगहों पर वे ईवीएम एवं अन्य साजोसामान के साथ कल तक पहुंच जाएंगे.
रॉय चौधरी ने कहा, ‘‘सामान्य पर्यवेक्षकों के अलावा व्यय पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक और माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती की कई है. संवेदनशील इलाकों की वेबकास्टिंग और सीधी निगरानी के भी इंतजाम किए गए हैं.’’