कोलकाता. सिलीगुड़ी के मेयर व माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर विरोधी निकायों को अनुदान देने में पक्षपात का आरोप लगाया है. इस बाबत बुधवार को सिलीगुड़ी के मेयर ने शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को पत्र लिख अपना विरोध दर्ज कराया.
इसके अलावा, उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द राज्य सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाये जाने पर वृहद आंदोलन करने की भी बात कही.
अशोक भट्टाचार्य का आरोप है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2015-16, 16-17, 17-18 की बकाया राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के छह माह से अधिक गुजर गये हैं, लेकिन राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ. इसके अलावा तीसरे राज्य वित्त आयोग और 14वें वित्त आयोग की राशि अब तक नहीं मिली है, जबकि राज्य के अन्य निकायों को निर्धरित समय पर आवंटित राशि मिल रही है. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी को उसके संवैधानिक अधिकारों से पिछले ढाई वर्षों से राजनीतिक कारणों से वंचित किया जा रहा है.