Advertisement
डेंगू से काफी मिलते-जुलते हैं लक्षण, नये वायरस की चपेट में महानगर
कोलकाता: महानगर समेत राज्य भर में डेंगू का प्रकोप जारी है. इस मच्छर जनित जान लेवा संक्रमण की चपेट में राज्य में अब तक करीब 571 लोग आ चुके हैं. डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप उत्तर 24 परगना व कोलकाता में दिख रहा है. सूत्रों के अनुसार महानगर में डेंगू की चपेट में आने से […]
कोलकाता: महानगर समेत राज्य भर में डेंगू का प्रकोप जारी है. इस मच्छर जनित जान लेवा संक्रमण की चपेट में राज्य में अब तक करीब 571 लोग आ चुके हैं. डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप उत्तर 24 परगना व कोलकाता में दिख रहा है. सूत्रों के अनुसार महानगर में डेंगू की चपेट में आने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर में अब डेंगू महामारी की ओर बढ़ रहा है. महानगर में जारी डेंगू के प्रकोप के बीच अब एक नये वायरस ने दस्तक दी है. इस नये वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमो है. जिसकी वजह से शहर में सैकड़ों लोगों को बुखार, बदन दर्द और सांस लेने में दिक्कत आ रही है. वायरस के शरीर में सक्रिय रहने से शरीर का तापमान काफी कम हो जाता है.
कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार दूसरे सीजनल वायरस की तरह मेटान्यूमो भी खांसी और छींक के जरिए फैलता है. चिकित्सकों के अनुसार कोलकाता में बारिश की वजह से तापमान कम हुआ है, जिस वजह से कई सीजनल वायरस और बीमारियां सक्रिय हो गयी हैं.
ऐसे लोगों को खतरा :उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा हृदय जनित बीमारियों से जूझ रहे लोग जल्द इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि ऐसे लोगों की इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से जल्द ही ये वायरस के शिकार हो सकते हैं. सार्वजनिक स्थानों जैसे बस, ट्रेन और क्लास रूम में ये वायरस अधिक पाये जाते हैं. यह वायरस छींक और खांसी से फैलता है तथा अक्सर बस के हैंडल, कुर्सी, खिड़की के दरवाजे और रूमाल में पाया जाता है. इसलिए हाथ की साफ-सफाई बेहद जरूरी है. हाथ को बीच-बीच में धुलते रहें और पोंछने के लिए रूमाल की जगह टिश्यू का इस्तेमाल करें.
मेटान्यूमो के लक्षण : इस बीमारी के कुछ प्रमुख लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ और थकान महसूस होना है. किसी भी उम्र के लोगों इस बीमारी के चपेट में आ सकते हैं.
अज्ञात बुखार से एक की मौत
उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बुखार से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान शंपा मंडल के रूप में हुई है. वह हाबरा के कुमड़ो ग्राम पंचायत की रहनेवाली थी. हालांकि परिवार के लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. गाैरतलब है कि इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग अज्ञात बुखार से ग्रस्त हैं. उन्हें हाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement