Advertisement
दावपेंच: दिल्ली में विजयवर्गीय से मिले मुकुल, कल अगले कदम की घोषणा
कोलकाता/नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित मुकुल राय ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं. सोमवार को नयी दिल्ली में उन्होंने भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. जानकारी के अनुसार, वह बुधवार […]
कोलकाता/नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित मुकुल राय ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं. सोमवार को नयी दिल्ली में उन्होंने भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. जानकारी के अनुसार, वह बुधवार को अपने भावी कदम की घोषणा कर सकते हैं. वह बुधवार को ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं.
मुकुल राय के साथ बैठक के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो भी लोग बंगाल का विकास चाहते हैं. बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति खत्म करना चाहते हैं. वे भाजपा के साथ जुड़ेंगे. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि मुकुल राय कब भाजपा में शामिल होंगे, तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया. तृणमूल कांग्रेस के और कौन नेता भाजपा के संपर्क में हैं, पूछे जाने पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि उनके सभी नेताओं के साथ बेहतर संबंध हैं और राजनीति में हमारे बीच संपर्क तो होते ही रहते हैं.
गौरतलब है कि मुकुल राय ने हाल में माकपा से निकाले गये ऋतब्रत बनर्जी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी, जो पार्टी में एक अलग विचारधारा लेकर चल रहे हैं, के साथ मुलाकात की थी. इन नेताओं से भेंट के बाद मुकुल राय ने संकेत दिया था कि भाजपा में शामिल होने के बजाय वह अलग पार्टी बनाना बेहतर समझते हैं. तृणमूल कांग्रेस के दर्जनों नेता उनके साथ अाने को तैयार हैं, पर सभी भाजपा में जाने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में अभी असमंजस की स्थिति है. जिलों के नेता भी संशय की स्थिति में हैं.
सोमवार को नयी दिल्ली में कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय में आधे घंटे की मुलाकात हुई. बैठक के बाद दोनों नेता एक साथ बाहर आये. गौरतलब है कि मुकुल राय और तृणमूल कांग्रेस का रिश्ता 20 साल पुराना था. जब तृणमूल कांग्रेस की स्थापना हुई तो मुकुल राय, ममता बनर्जी के साथ थे और पार्टी में ममता बनर्जी के बाद दूसरा स्थान उनका ही माना जाता था.
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में है. वह बंगाल से सीट निकालने की कोशिश कर रही है. यहां की सत्तारूढ़ पार्टी में दरार डालने के लिए भाजपा को मुकुल राय जैसे चेहरे की तलाश है. कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी हैं और ऐसे में उनकी सलाह व सिफारिश के बाद ही बंगाल में भाजपा अन्य पार्टी के किसी नेता को शामिल करेगी. मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व उपाध्यक्ष रहे हैं और वह एक अच्छे संगठनकर्ता माने जाते हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस जैसी नयी पार्टी के संगठन को खड़ा करने में उन्होंने काफी योगदान दिया था. माना जा रहा है कि भाजपा उनके इस कौशल का अब अपने लिए उपयोग करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement