इस विषय में बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जायेगा. जो आवेदक प्राथमिक शिक्षक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उनके उच्च माध्यमिक में 50 प्रतिशत अंक अाना अनिवार्य है.
इनको 2 साल की टीचर्स ट्रेनिंग भी पूरी करनी होगी. एक साल की ट्रेनिंग वाले आवेदकों के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. इस ट्रेनिंग के लिए अब लगभग 631 ऐसे संस्थान हैं. पूरे राज्य में वर्ष 2011 से पहले तक केवल 15 सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज थे, जिससे प्रशिक्षण लेने में काफी समस्या होती थी. अब यह संख्या काफी बढ़ गयी है. इसकी पूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर दे दी गयी है. टेट की परीक्षा में अभी कुछ दिक्कतें हो रही हैं. पिछले साल जो टेट परीक्षा संचालित की गयी, उसमें कुल 41,000 पदों पर प्राथिमक स्तर पर नियुक्ति की गयी. टेट की परीक्षा कब होगी, इसकी भी जानकारी सोमवार को होने वाली बैठक में दी जायेगी.
लगभग 30,000 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा ली जायेगी. यह राज्य में एक बड़ी भर्ती होगी. इसमें आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना हासिल करने के लिए सचेत किया गया है. बोर्ड ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में टेट के लिए एक योग्यता मापदंड फिक्स कर दिया है. टेट में वही बैठ पायेगा, जिसने ट्रेनिंग पूरी कर ली होगी. इसमें आवेदन करने वाले आवेदकों की द्वितीय लैंग्वेज के रूप में इंगलिश ही होनी चाहिए. प्रथम भाषा के रूप में बंगला, हिंदी, उर्दू या अन्य लैंग्वेज हो सकती है.