14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रतिवाद जुलूस

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भाजपा गुंडागर्दी कर रही है. भाजपाई योजनाबद्ध तरीके से यहां हंगामा और दंगा करवाना चाहते हैं. यह आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस की ओर से इसके खिलाफ शनिवार को राज्य के सभी जिलों और महत्वपूर्ण स्थानों पर दोपहर एक से दो बजे तक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भाजपा गुंडागर्दी कर रही है. भाजपाई योजनाबद्ध तरीके से यहां हंगामा और दंगा करवाना चाहते हैं. यह आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस की ओर से इसके खिलाफ शनिवार को राज्य के सभी जिलों और महत्वपूर्ण स्थानों पर दोपहर एक से दो बजे तक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया.

जुलूस में बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपने विरोध का इजहार किया. इस दौरान यातायात व्यवस्था स्वाभाविक रहे, इस बारे में भी खास ख्याल रखा गया. उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा ने प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री की छवि को विकृत करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए प्रतिवाद जुलूस का एलान किया था.

राजपथ से लेकर जिला मुख्यालयों तक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जताया. शनिवार को दोपहर से धर्मतल्ला, बेहला, यादवपुर, हाजरा, गरियाहाट, खिदिरपुर, श्यामबाजार और डनलप वगैरह में प्रतिवाद जुलूस निकला. धमर्तल्ला में जुलूस का नेतृत्व ममता के कैबिनेट मंत्री व श्रमिक नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय, बेहला में पार्थ चटर्जी, यादवपुर में मनीष गुप्त, हाजरा में देवाशीष कुमार और इंद्रनील के साथ मदन मित्रा, गरियाहाट में सुब्रत मुखर्जी और चंद्रिमा भट्टाचार्य, खिदिरपुर में फिरहाद हकीम, श्यामबाजार में शशि पांजा और साधन पांडे के साथ पार्षद सुमन सिंह ने प्रतिवाद जुलूस का नेतृत्व किया. हर जगह जुलूस शांतिपूर्ण रहा.

गिरीश पार्क से संजय बक्शी और विधायक स्मिता बक्शी के नेतृत्व में एक जुलूस निकला, जो लालबजार तक पहुंचा. जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. सेंट्रल एवेन्यू से जब जुलूस लालबाजार की ओर जा रहा था, तो वहां भाजपा प्रदेश दफ्तर के सामने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बाद में जुलूस लालबाजार पहुंचा, जहां पुलिस ने जुलूस को रोक दिया. वहां जुलूस में शामिल लोग सभा करने लगे. सभा को पार्षद शगुफ्ता परवीन, मो जसमुद्दीन, सपना दास, मीनाक्षी गुप्ता, पार्थ बोस आदि ने संबोधित किया. जुलूस का नेतृत्व अपने-अपने इलाके से तपन राय, पार्थ बोस, परवेज इकबाल, सपन वर्मन, सौम्य बक्शी, मो मंजर, रब्बानी बेग, विष्णु शर्मा, अशोक ओझा के अलावा महिला नेता तप्ती मंडल, पापिया पाल चतुर्वेदी, स्वर्णाली मिश्र, शमीम अख्तर, मो मुमताज, लाडला भाई, मनोज सिंह के अलावा बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
इधर, प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरुद्ध चलायी जा रही साजिश के विरोध में बड़ाबाजार में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. इसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव अशोक झा ने किया.
मौके पर तृणमूल नेता गणेश जोशी, राज कुमार सिंह, सुरेंद्र मिश्रा मुन्ना, राजीव शर्मा, अभिषेक अशोपा, गोपीकांत झा, मुन्ना, मोती मंडल, अनिल जायसवाल, रितिक शर्मा, नंद कुमार सिंह समेत अनेक उपस्थित थे.
चौरंगी विधानसभा की विधायक नयना बंद्योपाद्याय के निर्देशानुसार 45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को एक विशाल जुलूस इंडिया एक्सचेंज प्लेस से निकाला. जुलूस का नेतृत्व 45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय ने किया. इसमें उमाशंकर प्रसाद, अमर पाण्डेय, नरेंद्र शर्मा, विनोद ओझा, अरविंद सिंह, पंकज झा, विजय सिंह, परमेश्वर साव, रिंकू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस 45 वार्ड के विभिन्न रास्ते से होते हुए सुबोध मल्लिक स्क्वायर के महाजुलूस में शामिल हुआ.
उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्यामबाजार मोड़ पर नेताजी की प्रतिमा के पास विरोध सभा का आयोजन किया. रैली में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं ने श्यामबाजार पांच माथा मोड़ पर अवरोध किया. इस मौके पर राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा, उत्तर कोलकाता जयहिंद वाहिनी तृणमूल कांग्रेस के सभापति कृष्ण प्रताप सिंह के साथ उप सभापति संदीप जायसवाल, संगठन सचिव रवि शर्मा, महासचिव रवि ओझा, पार्षद तारकनाथ चट्टोपाध्याय, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद मोहन गुप्ता, पार्षद वापी घोष, पार्षद इलोरा शाहा, पार्षद सुनंदा सरकार, पार्षद पार्थो मित्रा, डॉ प्रसून पांजा, डॉ प्रसून घोष के अलावा जिला स्तर के सभी नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.
हावड़ा में भी निकली रैली
हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बंकिम सेतु के नीचे पहुंचे व वहां से रैली निकाल कर हावड़ा ब्रिज पहुंचे आैर अवरोध किया. इस मौके पर मंत्री अरूप राय, मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला, सांसद प्रसुन बनर्जी के अलावा जिला स्तर के सभी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. तृणमूल समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और दिलीप घोष के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तपन मित्र के नेतृत्व में काजीपाड़ा मोड़ से एक जुलूस हावड़ा ब्रिज पहुंचा. इस जूलूस मे ब्लाक अध्यक्ष तपन मित्र, दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव राम प्रकाश राय, सचिव देवेन्द्र मिश्रा, भरत साव, दिलीप सिंह के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
हुगली में भी जगह-जगह प्रदर्शन
दार्जिलिंग को अशांत करने की भाजपा के साजिश के खिलाफ शनिवार चुंचुड़ा घड़ीमोड़ में हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के तरफ से शनिवार को प्रतिवाद सभा की गयी. इस सभा में भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया गया. दार्जिलिंग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर तथाकथित समाज विरोधियों द्वारा किये गये हमला का आरोप भारतीय जनता पार्टी ने सीधे तौर पर मौजूदा राज्य सरकार पर लगाया था, जिसका विरोध करते हुए यहां रैली और सभा की गयी. दार्जिलिंग में हुए हमले में तृणमूल कांग्रेस के कोई संबंध नहीं है, इसके बावजूद भाजपा समर्थक तृणमूल पर झूठा आरोप लगाकर जगह जगह धरना प्रदर्शन कर रही है, इसी का यहां विरोध जताया गया. बारिश की उपेक्षा कर यहां भारी भीड़ उमड़ी. मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व मंत्री तपन दासगुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री असीमा पात्र, सांसद अपरूपा पोद्दार, विधायक मानस मजुमदार, विधायक असीत मजूमदार, विधायक बेचाराम मान्ना, तृणमूल युवा के अध्यक्ष शांतनु बनर्जी, हुगली जिला परिषद के सभापति महबूब रहमान, रिसड़ा के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, भद्रेश्वर के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, चापदानी के चेयरमैन सुरेश मिश्रा सहित तमाम नेता पार्षद शामिल हुए.
"

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें