Advertisement
बंगाल : प्रतिमा का सरंजाम उठाने के दौरान नदी में तीन बहे
गार्डेनरीच इलाके के बिचाली घाट में शुक्रवार दोपहर की घटना डीएमजी कर्मचारियों की मदद से नॉर्थ पोर्ट इलाके से सुरक्षित बचाये गये तीनों कोलकाता. प्रतिमा का सरंजाम उठाने के दौरान तेज ज्वार के बहाव में नदी में दो किशोर व एक युवक बह गये. घटना गार्डेनरीच इलाके के बिचाली घाट में शुक्रवार दोपहर दो बजे […]
गार्डेनरीच इलाके के बिचाली घाट में शुक्रवार दोपहर की घटना
डीएमजी कर्मचारियों की मदद से नॉर्थ पोर्ट इलाके से सुरक्षित बचाये गये तीनों
कोलकाता. प्रतिमा का सरंजाम उठाने के दौरान तेज ज्वार के बहाव में नदी में दो किशोर व एक युवक बह गये. घटना गार्डेनरीच इलाके के बिचाली घाट में शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब घटी. उनके नाम मोहम्मद हसीम अली नस्कर उर्फ पोचा (13), रफीकुल नस्कर (25) और मोहम्मद अमन (12) हैं. घटना की खबर पाकर रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को नॉर्थ पोर्ट इलाके के निमतल्ला घाट से सुरक्षित बचा लिया. इसके बाद सभी को उनके परिवारवालों के हवाले कर दिया गया.
गार्डेनरीच इलाके के बिचाली घाट के पास तीनों प्रतिमा का सरंजाम नदी से इकट्ठा कर रहे थे. अचानक तेज ज्वार आने के कारण तीनों नदी में बह गये. वहीं पर हेमराज नामक एक युवक खड़ा था. उसने गार्डेनरीच थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. तुरंत रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम को इसकी खबर दी गयी.
इसके बाद गोताखोरों को नदी में उतार कर बच्चों की तलाशी शुरू हुई. दूसरी तरफ स्टीमर की मदद से भी सबकी तलाशी शुरू हुई. काफी तलाशी के दौरान नॉर्थ पोर्ट थानाअंतर्गत निमतल्ला घाट के पास तीनों को लकड़ी के सरंजाम के सहारे तैरते देखा गया. इसके बाद तीनों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी को परिवारवालों के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement