राज्य में होने वाले टेट में 150 मल्टीपल चोइस के प्रश्न रहेंगे. इनका उत्तर आवेदक को 90 मिनट के अंदर देना होगा. इस परीक्षा में दो पेपर लिये जायेंगे. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक की क्लास में पढ़ाने के लिए व दूसरा पेपर अपर प्राइमरी शिक्षकों के लिए लिया जायेगा.
रिक्त पदों के हिसाब से नियुक्ति की जायेगी. यह जानकारी प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों ने दी है. शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि जो आवेदक भविष्य में टेट के लिए बैठेंगे, उनको उच्च माध्यमिक में 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा उन्हें एक विशेष प्रशिक्षण लेना भी आवश्यक होगा. एनसीटीइ (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने हरेक राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. इसी के तहत यह नया नियम जारी किया गया है. एनसीटीइ ने टीइटी की भर्ती प्रक्रिया के दाैरान बंगाल को कुछ राहत दी है, फिर भी इन दो नियमों को मानना जरूरी होगा. हालांकि बंगाल राज्य में पिछले बार हुए टेट परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य नहीं था. इस परीक्षा के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण भी आवेदकों के लिए जरूरी नहीं था, लेकिन अब यह अनिवार्य कर दिया गया है.