कोलकाता: महानगर में इन दिनों दुर्गा पूजा की छुट्टी के दौरान मध्य कोलकाता में एक सरकारी बैंक के वॉल्ट से 30 लाख रुपये लूट लिये गये. घटना न्यू मार्केट इलाके की है. घटना की सूचना पाकर न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने बैंक में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, लालबाजार के रॉबरी विभाग की टीम भी इसकी जांच कर रही है.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें रविवार सुबह खबर मिली कि न्यू मार्केट थाने के सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक सरकारी बैंक में लूटपाट हुई है. पुलिस जब वहां पहुंची, तो पता चला कि बैंक के अंदर वॉल्ट तोड़कर कुल 29 लाख 82 हजार रुपये लूट लिये गये. जांच अधिकारियों के मुताबिक बैंक के अंदर खिड़की की मदद से चोरों का गिरोह अंदर घुसा था.
बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों से पता चला कि वहां चार से पांच युवक आये थे. उन्हें पहचाने की कोशिश हो रही है. बदमाशों का पता लगाने के लिए स्केच की मदद की जा रही है. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक के अंदर कुछ और सबूत उनके हाथ लगे हैं. इनकी मदद से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.