कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार अगस्त 2019 तक राज्य को खुले में शौच मुक्त बनाने की कोशिश के तहत तीन और जिलों पूर्वी और पश्चिम बर्द्धमान तथा हावडा के इस महीने खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा करेगी.
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी नेकहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में यह घोषणा कर सकती हैं.
आईएएस अधिकारी ने कहा, खुले में शौच से मुक्त के संबंध में पूर्वी और पश्चिम बुर्दवान तथा हावडा जिला प्रशासन की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग इन रिपोर्टों की पुष्टि कर रहा है. उन्होंने कहा, एक बार जब सत्यापन हो जाएगा तो इन तीन जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया जाएगा. नदिया को स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2015 में, देश का खुले में शौच से मुक्त पहला जिला घोषित किया गया था. इसके बाद हुगली, पूर्वी मिदनापुर, कूच बिहार और उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया था. राज्य सरकार ने 30 अप्रैल को निर्मल बांग्ला दिवस घोषित किया है.