कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान संगीतकार सचिन देव बर्मन की जन्मदिन पर आज उन्हें याद किया. ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, महान संगीतकार एसडी बर्मन के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रही हूं. त्रिपुरा के राज परिवार में आज ही के दिन जन्मे सचिन देव बर्मन ने वर्ष 1937 में बांग्ला फिल्मों से अपने करियर की शुरआत की.
इसके बाद उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए संगीत देना शुरु कर दिया और अपनी प्रतिभा के दम पर वह देश के सर्वाधिक सफल संगीतकारों में से एक बन गए. सचिन कर्ता के नाम से लोकप्रिय बर्मन ने बांग्ला भाषा में लोक शैली वाले गीतों और कुछ हिंदी गीतों को गाया भी है.