साथ ही उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड को अब आने के लिए नहीं कहा है. कथित तौर पर श्री राय का कहना है कि उन्हें विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि उन्हें पार्टी के उपाध्यक्ष और विभिन्न संसदीय स्थायी समितियों के पद से हटा दिया गया है. व्यक्तिगत तौर पर पार्टी की ओर से उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में अब उन्हें किसी भी सुरक्षा कवर की जरूरत नहीं है.
Advertisement
मुकुल ने जेड सुरक्षा लौटायी
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा दी गयी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है. एक न्यूज एजेंसी को दिये साक्षात्कार में तृणमूल नेता मुकुल राय ने कहा है कि उन्होंने लिखित तौर पर इसकी जानकारी राज्य सरकार के संंबंधित विभाग को नहीं दी है. लेकिन […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा दी गयी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है.
एक न्यूज एजेंसी को दिये साक्षात्कार में तृणमूल नेता मुकुल राय ने कहा है कि उन्होंने लिखित तौर पर इसकी जानकारी राज्य सरकार के संंबंधित विभाग को नहीं दी है. लेकिन उन्हें सुरक्षा प्रदान किये जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
फिर दिखी मुकुल व पार्टी में दूरी
तृणमूल नेता मुकुल राय के ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा वापस किये जाने के फैसले में एक बार फिर पार्टी के साथ उनकी दूरी की झलक मिल रही है.
गत मंगलवार को पार्टी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के दुर्गा पूजा संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी मुकुल राय अनुपस्थित रहे थे. इस कार्यक्रम का उदघाटन राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किया था. श्री राय को छोड़कर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद थे.
सुरक्षा लेना, नहीं लेना व्यक्तिगत फैसला : पार्थ
इस मसले पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है कि सुरक्षा लेना है या नहीं, यह तय करने की जिम्मेदारी मुकल राय की है. संभवत: उन्होंने महसूस किया होगा कि उन्हें सुरक्षा नहीं लेनी है. इस विषय पर वह ज्यादा क्या कह सकते हैं. अप्रत्यक्ष तौर पर तृणमूल नेता ने कहा है कि क्रीज पर रहना काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन क्रिकेट ही ऐसा खेल है, जिसमें एक स्ट्राइकर अन्य बल्लेबाज के बिना रन कैसे ले सकता है? उन्हें नहीं पता है कि आनेवाले दिनों में वे किस क्रीज पर खेलेंगे. श्री चटर्जी ने कहा कि मुकुल राय उनके मित्र हैं और वह अभी भी पार्टी की कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement