कोलकाता: एक टीवी एंकर के घर से पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी होने की शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी गयी है. घटना लेक इलाके के साउदर्न पार्क में बुधवार रात घटी. पीड़ित व्यक्ति का नाम सुजय कुमार चटर्जी (30) है.
उसकी शिकायत के आधार पर उसके घर में काम करने वाली नौकरानी आरती पांडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शिकायत में सुजय ने पुलिस को बताया कि ओडिशा की रहने वाली आरती पांडा उसके घर में पांच महीने से काम कर रही थी. लिहाजा चोरी के पीछे नौकरानी के जुड़े होने का संदेह उन्होंने व्यक्त किया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब होने के कारण बैंक के लॉकर से उसने 35 लाख रुपये कीमत के गहने घर लाया था.
जिसे बेच कर उसे मां का इलाज कराना था. गत दो दिन से उसकी नौकरानी घर में काम के लिए नहीं आ रही थी. घर के सभी सामान की जांच करने पर 114 ग्राम सोने के जेवरात गायब मिले. उसी गहने के पास 30 लाख कीमत के गहने सही सलामत थे, लेकिन बाकी गहने गायब थे. उनका कहना है कि गत 21 दिन पहले उन्होंने इन जेवरात की जांच की थी, उस समय सभी जेवरात सुरक्षित थे. लेकिन जिस दिन से नौकरानी लापता है उस दिन से जेवरात का भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस के मुताबिक इसकी शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद सुभाष नगर ग्राम से आरती को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन चोरी किये गहने बरामद नहीं हुए है.