Advertisement
सफाई: श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन के अवसर पर बोलीं मुख्यमंत्री, विसर्जन पर कुछ लोग फैला रहे अफवाह
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर विवाद के बीच कहा कि विसर्जन को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. एकादशी के दिन हिंदू धर्म में बेटी की विदाई नहीं होती है. केवल एक दिन विसर्जन नहीं करने की बात कही जा रही है, लेकिन विसर्जन के लिए चार […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर विवाद के बीच कहा कि विसर्जन को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. एकादशी के दिन हिंदू धर्म में बेटी की विदाई नहीं होती है. केवल एक दिन विसर्जन नहीं करने की बात कही जा रही है, लेकिन विसर्जन के लिए चार दिन और अतिरिक्त मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार की शाम को इस वर्ष सबसे पहले श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन के अवसर पर ये बातें कहीं.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य की शांति की रक्षा करने का दायित्व उन लोगों का है. राज्य की शांति को किसी भी कीमत पर विघ्नित होने नहीं देंगी.
उल्लेखनीय है कि इस बार श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने अपना पूजा पंडाल फिल्म बाहुबली की थीम पर तैयार किया है. इस अवसर पर संस्था के कर्णधार विधायक सुजीत बोस ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. इस अवसर पर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, सांसद काकुली घोष दस्तीदार, राज्य के सूचना व संस्कृति मामलों के राज्य मत्री इंद्रनील सेन, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष सहित तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मंत्री उपस्थित थे.
इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था उड़ान की सदस्यों किरण अग्रवाल, उमा झंवर व सीमा अग्रवाल ने भी अपनी संस्था की आेर से मुख्यमंत्री का सम्मान किया. इस अवसर पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा थी. मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा की शुभकामना व बधाई देते हुए सभी से शांति, सद्भावना व भाईचारें के साथ दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया. दूसरी ओर, सुश्री बनर्जी मंगलवार को चेतला अग्रणी क्लब में मां दुर्गा की प्रतिमा के नेत्र को संवारेंगी.
इस अवसर पर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, सांसद काकुली घोष दस्तीदार, राज्य के सूचना व संस्कृति मामलों के राज्य मत्री इंद्रनील सेन, विधायक सुजीत बोस सहित तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मंत्री उपस्थित थे.
अगर चाय बागान नहीं खुले तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाय बागान मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही चाय बागान नहीं खुले आैर दुर्गा पूजा से पहले श्रमिकों को बोनस नहीं दिया गया तो प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. गोरखालैंड मुद्दे पर चल रहे आंदाेलन के कारण बंद पड़े चाय बागानाें के मुद्दे पर सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव, चाय बागानों के मालिक व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि इत्यादि शामिल थे. चाय श्रमिकों के बोनस व बंद चाय बागानों को दोबारा खोलने की मांग पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बागी नेता विनय तमांग और अनित थापा ने भी उस दिन मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की आैर उनसे इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने का आवेदन किया.
विनय तमांग व अनित थापा इत्यादि के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताआें को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पिछली दो बैठकों में भी विनय तमांग व अन्य लोग बंद चाय बागानों और उनमें काम करनेवाले श्रमिकों को बोनस देने की बात उठा चुके हैं. इस दिन भी इसी विषय पर बात करने के लिए वह लोग हमारे पास आये हैं.
उन्होंने बताया है कि तीन महीने से चाय बागानों में काम करनेवाले श्रमिकों को काफी दिक्कत हो रही है, क्योंकि चाय बागान बंद हैं. 2016-17 का बोनस भी नहीं मिला है. इस मुद्दे पर 21 सितंबर को सिलीगुड़ी में एक त्रिपक्षीय बैठक होगी. इस बैठक में श्रम आयुक्त, चाय संस्थाआें व यूनियनों के प्रतिनिधि, चाय बागानों के मालिक एवं वहां काम करने वाले श्रमिकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सभी बंद चाय बागान खुल जायें आैर दुर्गा पूजा से पहले श्रमिकों को बोनस दे दिया जाये. उम्मीद है कि सभी मिल कर इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे. अगर बंद चाय बागान नहीं खुलते हैं आैर बकाया बोनस का भुगतान नहीं होता है तो हमें कुछ कार्रवाई करनी पड़ेगी. वैसे मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी आैर 21 सितंबर की बैठक में समस्या का समाधान निकल जायेगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने विनय तमांग एवं अन्य लोगों से पहाड़ की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी हासिल की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि पहाड़ पर शांति बहाल हो. आम लोग ठीक से रहें. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षण संस्थानों में भर्ती काे लेकर हो रही समस्याआें का फौरन हल करने की हिदायत दी है. दार्जिलिंग में इंटरनेट परिसेवा की बहाली के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमलोग स्थिति का आकलन करेंगे. जब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जायेगी तो इंटरनेट परिसेवा फिर से बहाल कर दी जायेगी. वैसे पहाड़ पर पहले के मुकाबले स्थिति में काफी सुधार आया है आैर लोग अपने-अपने काम में शामिल होने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement