हाल ही में उत्तर बंग विश्वविद्यालय ने स्नातक के प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष उत्तीर्ण परिक्षार्थियों की संख्या में गिरावट आयी है. उत्तर बंग विश्वविद्यालय अंतर्गत सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा स्थित कालीपद घोष तराई महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम और भी खराब है. अकाउंट्स ऑनर्स लेकर स्नातक करने वाले प्रथम व द्वितीय वर्ष के 61 प्रतिशत शिक्षार्थी फेल हो गये है. कई विद्यार्थियों का परिणाम उनकी आशा के अनुरूप नहीं है.
परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में काफी रोष हैं. सोमवार कालीपद घोष तराई महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्तर बंग विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव कर विरोध जताया. गुस्साये विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन का तीनों गेट बंद कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया. करीब तीन घंटे के बाद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सोमनाथ घोष ने आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं के एक प्रतिनिधि दल को बातचीत के लिए बुलाया. विद्यार्थियों ने वीसी के समक्ष अपनी मांगें रखी है. आंदोलनकारी विद्यार्थियों का कहना है कि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के चक्कर में विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. परीक्षा की कॉपी ठीक से नहीं जांची गयी है.
आंदोलनकारी विद्यार्थियों की ओर से विकास दास ने बताया कि इस बार उत्तर बंग विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम के स्तर में गिरावट आयी है. समय से काफी पहले परिणाम घोषित करने की जल्दबाजी में विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. जल्दबाजी से परीक्षा कॉपी की जांच ठीक से नहीं हुयी है. परिणामस्वरूप रिजल्ट में गिरावट आयी है. बागडोगरा कालीपद घोष तराई महाविद्यालय के अकाउंट्स विभाग का परीक्षा परिणाम और भी खराब आया है. अकाउंट्स से स्नातक कर रहे प्रथम व द्वितीय वर्ष के करीब 61 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हुए हैं. परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक पाने की आशा रखने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 24 प्रतिशत अंक मिला है. जो स्वीकारयोग्य नहीं है. हमारी मांग कॉपी को फिर से जांच करने की है. इस संबंध में उत्तर बंग विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सोमनाथ घोष ने बताया कि आंदोलनकारी विद्यार्थियों के साथ बात की गयी. आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त कदम उठाया जायेगा.