कोलकाता: फर्जी कागजात देकर पासपोर्ट बनाने के आरोप में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया़ उसका नाम सुजय दास है़ वह बांग्लादेश के सतखिरा जिले के देभाता थाना क्षेत्र के तनुश्रीपुर इलाके का निवासी है़ उसने बशीरहाट के डीआइबी कार्यालय में पासपाेर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया था़.
उसके द्वारा जमा किये गये कागजात को देखने पर वहां के अधिकारियों को संदेह हुआ, तो सुजय से पूछताछ की गयी़ पूछताछ में फर्जी कागजात का पता चलने पर अधिकारियों ने उसे बशीरहाट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया़.