सूचना मिलने पर इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उसे भी जनता का गुस्सा झेलना पड़ा. यहां तक कि सड़क जाम हटाने के क्रम में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई. सड़क पर आग जलाकर घंटों तक विरोध प्रदर्शन चला. बाद में पुलिस ने घटना की जांच का आश्वासन दिया तो पांच घंटों से चल रहे इस अवरोध को लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे हटा लिया.
Advertisement
हादसा: बिजली विभाग की लापरवाही फिर सामने आयी, करंट लगने से महिला की मौत, गुस्से में लोग
मालदा : बकरी चराने के क्रम में नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस घटना को लेकर इंग्लिशबाजार थाने के काजिग्राम ग्राम पंचायत के बड़ सागरदिघी इलाके में तनाव फैल गया. शनिवार सुबह करीब सात बजे घटना […]
मालदा : बकरी चराने के क्रम में नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस घटना को लेकर इंग्लिशबाजार थाने के काजिग्राम ग्राम पंचायत के बड़ सागरदिघी इलाके में तनाव फैल गया. शनिवार सुबह करीब सात बजे घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मालदा-मोथाबाड़ी सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत महिला का नाम कल्पना मंडल (38) है. यह महिला सागरदिघी गांव की निवासी थी. मृत महिला के पति मनोरंजन मंडल ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह उसकी पत्नी मैदान में बकरी चराने गयी थी. इसी समय मैदान में टूटे पड़े एक बिजली के तार पर उसका पैर पड़ गया. करंट लगने से कल्पना की मौके पर ही मौत हो गयी. बाद में ग्रामीण वहां पहुंचे और महिला के शव को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान क्षेत्र में जाम लग गया.
प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि कई दिनों से इलाके में बिजली लाइन का काम चल रहा है. पुराने तार बदलकर नये तार लगाये जा रहे हैं. इसी क्रम में कुछ तार खंभे से लटक रहे थे जिसमें बिजली थी. इन्हीं में से एक तार पर पैर पड़ने से उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत आपूर्ति कंपनी के उदासीन रवैये के कारण ही यह घटना हुई. इस उदासीनता के कारण ही यह घटना हुई. इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया है. विद्युत आपूर्ति कंपनी के दक्षिण मालदा डिवीजन के मैनेजर मोहम्मद नसीरूद्दीन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जिस किसी के काम में लापरवाही पाई जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement