23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता कोताही बर्दाश्त नहीं : पीयूष

कोलकाता. नवनियुक्त रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को फेयरली प्लेस में पूर्व रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे व मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में रेलमंत्री ने तीनों रेलवे में ट्रेनों के परिचालन के लिए उठायी जा रही सुरक्षा की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने […]

कोलकाता. नवनियुक्त रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को फेयरली प्लेस में पूर्व रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे व मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में रेलमंत्री ने तीनों रेलवे में ट्रेनों के परिचालन के लिए उठायी जा रही सुरक्षा की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए मानव रहित लेवल क्रॉसिंग और ट्रेनों की पटरी से उतरने की समस्या को दूर करने के लिए पांच तात्कालिक उपाय करने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर तेजी से काम किया जाये. उन्होंने इसके लिए एक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया. श्री गोयल ने कहा कि अधिकारी ऑफिसों में कम बैठें और ज्यादा से ज्यादा स्टेशनों व रेल लाइनों का निरीक्षण करें. रेलमंत्री को ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा व सुरक्षा की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए यात्री सुरक्षा संबंधी विस्‍तृत प्रस्‍तुति भी दी.

बैठक में हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में बारीकी से विश्लेषण किया गया. रेल मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. बैठक में दुर्घटना के दो कारणों की प्रमुख रूप से पहचान की गयी. उनमें मानव रहित लेवल क्रॉसिंग पर 2016-17 में 34 प्रतिशत दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि पटरियों में खराबी के कारण ट्रेन का पटरी से उतरने को दूसरा कारण बताया गया.

बैठक में पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल और मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे भी मौजूद रहे. तीनों महाप्रबंधकों ने अपने-अपने जोन में ट्रेन परिचालन व यात्री सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी रेलमंत्री को दी. शुक्रवार को रेलमंत्री ने दिल्ली स्थित रेलभवन में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों और रेलवे बोर्ड सुरक्षा निदेशालय के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर देशभर के जोनों में ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा समीक्षा व सभी जोनों की रिपोर्ट मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें