7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में पढ़ने वालों को स्कॉलरशिप

सिलीगुड़ी. अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने व अपना करियर बनाने की चाह रखने वालों को स्कॉलरशिप दिए जाने की घोषणा यूएस कॉन्सुलेट जनरल ने की है. उत्तर बंगाल सहित राज्य की शिक्षा व्यवस्था के साथ शिक्षार्थियों का अमेरिका की तरफ रूझान का सर्वे कर अमेरिका ने यह निर्णय लिया है. उत्तर बंगाल के पर्यटन […]

सिलीगुड़ी. अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने व अपना करियर बनाने की चाह रखने वालों को स्कॉलरशिप दिए जाने की घोषणा यूएस कॉन्सुलेट जनरल ने की है. उत्तर बंगाल सहित राज्य की शिक्षा व्यवस्था के साथ शिक्षार्थियों का अमेरिका की तरफ रूझान का सर्वे कर अमेरिका ने यह निर्णय लिया है.

उत्तर बंगाल के पर्यटन व्यवसाय सहित यहां की अर्थव्यवस्था को लेकर भी अमेरिकी अधिकारियों ने चर्चा की. गुरूवार को अमेरिकी दूतावास कोलकाता कार्यालय के दो अधिकारी उप वाणिज्य दूत जूली एसपिनोसा और मुख्य वाणिज्य अधिकारी जोनाथन टी वर्ड सिलीगुड़ी पहुंचे थे. माटिगाड़ा स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वाणिज्य अधिकारी जोनाथन टी वर्ड ने बताया कि कोलकाता के अलावा उत्तर बंगाल से भी अमेरिका में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वालों की संख्या अधिक है.

विश्व के विभिन्न देशों से अमेरिका में शिक्षा ग्रहण करने आये हर छह शिक्षार्थियों में एक बंगाल का पाया गया है. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के भी काफी शिक्षार्थी अमेरिका में हैं. सर्वे रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए अमेरिका में शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले शिक्षार्थियों को स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया गया है. जोनाथन टी वर्ड ने कहा कि अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन की वजह से पहाड़ पिछले तीन महीने से बंद है. इस बंद का पर्यटन व्यवसाय पर एक गहरा असर जरूर पड़ा है. लेकिन यह मसला भारत का अंदरूनी मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें