कोलकाता: राज्य सरकार के तीन मंत्रियों के विभाग बदले गये हैं. पुर्णेंदू बोस को कृषि मंत्रालय से हटा कर तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. रामपुरहाट के विधायक और योजना, सांख्यिकी व कार्यक्रम निगरानी मंत्री आशीष बंदोपाध्याय को अब कृषि मंत्री बनाया गया है.
तकनीकी शिक्षा विभाग की राज्य मंत्री असीमा पात्रा अब राज्य मंत्री के रूप में ही योजना, सांख्यिकी व कार्यक्रम निगरानी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को तीनों मंत्री अपने नये विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
जानकारी के अनुसार, हाल में ही मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषि विभाग के कामकाज पर नाराजगी जतायी थी. उसके बाद ही पुर्णेंदू बोस को हटाने का फैसला लिया गया है. सूत्रों के अनुसार कुछ आैर विभागों में फेरबदल की संभावना है.