इसके बाद सुदीप राय ने पूछताछ में बताया कि अब तक उन लोगों ने कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है. सुदीप राय के घर पर पुलिस को कुछ लोगों के मार्क शीट व अन्य दस्तावेज भी मिले हैं. विधाननगर उत्तर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
Advertisement
नौकरी के नाम पर ठगनेवाले गिरफ्तार
कोलकाता : विधाननगर उत्तर थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों की पहचान विनय मुखर्जी, उत्पल घोष व सुदीप कुमार राय के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विनय मुखर्जी पूर्व बर्दवान जिले […]
कोलकाता : विधाननगर उत्तर थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों की पहचान विनय मुखर्जी, उत्पल घोष व सुदीप कुमार राय के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विनय मुखर्जी पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के अंबिका काला का रहनेवाला है, जबकि उत्पल घोष पूर्व मेदिनीपुर के काला थाना क्षेत्र के बड़कुली का निवासी है, वहीं तीसरा आरोपी सुदीप राय विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के बागुईहाटी का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार, विनय मुखर्जी व उत्पल घोष शुक्रवार को सॉल्टलेक स्थित विकास भवन के चौथे तल्ले पर इग्नू के कार्यालय में घूम रहे थे, जब वहां तैनात पुलिस के जवानों ने उनसे यहां आने का कारण पूछा तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाये. फिर पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वह तीसरे आरोपी सुदीप राय के कहने पर यहां आये हैं और यहां आनेवाले छात्रों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं. इसके बाद ही पुलिस ने सुदीप राय को बागुईहाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
ठगी के आरोप में दो पकड़े गये
एक तलाकशुदा महिला को शादी का प्रलोभन देकर रुपये ठगने के आरोप में विधाननगर थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ इनके नाम अभिजीत मिश्रा और अभिषेक मिश्रा है़ जानकारी के अनुसार, महिला ने कुछ दिनों पहले अखबार में शादी का विज्ञान दिया था. इसके बाद राहुल मुखर्जी नामक एक व्यक्ति ने महिला से शादी के लिये संपर्क किया़ उसने बताया कि वह मुंबई के एक गैर सरकारी अस्पताल में काम करता है और शादी करना चाहता है. महिला का अारोप है कि उसने यह भी कहा कि शादी के बाद उसे भी मुंबई में नौकरी दिला देगा. लेकिन इसके लिए पांच से दस लाख रुपये लगेंगे. महिला ने उसे रुपये दे दिये. उसके कुछ दिनों बाद से उसने महिला से संपर्क तोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने दो अगस्त को विधाननगर थाना में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाईल नंबर और फेसबुक अकाउंट की जांच पड़ताल की. जांच में पुलिस को पता चला कि राहुल मुखर्जी का असली नाम अभिजीत मिश्रा है और इस साजिश में उसका दोस्त अभिषेक भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बऊबाजार : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से करीब 50 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बऊबाजार इलाके की है. पीड़िता महुआ गायेन ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करायी है. आरोप लगाया है कि वर्ष 2013 में एक व्यक्ति ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे करीब 2.5 लाख रुपये मांगे थे. आरोपी को एडवांस के तौर पर करीब 50 हजार रुपये दिये गये. इसके बावजूद न तो नौकरी मिली और न ही रुपये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement