कोलकाता: ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे के साथ उत्तर कोलकाता के भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने सोमवार को मध्य कोलकाता के वार्ड नंबर 44 व 46 के मतदाताओं से मिले.
श्री सिन्हा ने अल्पसंख्यक मतदाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा इस बार केवल ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे के साथ ही चुनाव मैदान में नहीं जा रही है, बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ चुनावी मैदान में डटी है. केंद्र में सरकार बनने पर जाति व संप्रदाय से ऊपर उठ कर सभी का विकास किया जायेगा.
विकास नीति तय करने में सभी का साथ लिया जायेगा. इस दिन भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राहुल सिन्हा ने मदन स्ट्रीट, चांदनी चौक, प्रिंसेप स्ट्रीट और बैंटिग स्ट्रीट के व्यापारियों, दुकानदारों व निवासियों से मुलाकात की.