10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण के चुनाव की स्क्रूटनी पूरी

कोलकाता: राज्य में दूसरे चरण के चुनाव की स्क्रूटनी का काम पूरा हो गया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में लोकसभा की छह सीटों के लिए मतदान होगा. स्क्रूटनी के बाद पाया गया कि रायगंज लोकसभा सीट के लिए जिन 12 लोगों ने […]

कोलकाता: राज्य में दूसरे चरण के चुनाव की स्क्रूटनी का काम पूरा हो गया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में लोकसभा की छह सीटों के लिए मतदान होगा.

स्क्रूटनी के बाद पाया गया कि रायगंज लोकसभा सीट के लिए जिन 12 लोगों ने नामांकन भरा था, उन सभी के नामांकन सही पाये गये हैं. बालुरघाट सीट के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. इनमें से एक का नामांकन स्क्रूटनी के बाद रद्द कर दिया गया. यानी यहां 12 उम्मीदवार रह गये हैं.

मालदा उत्तर सीट के लिए भी नामांकन भरने वाले 15 उम्मीदवारों में से 14 का नामांकन वैध पाया गया. एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया. मालदा दक्षिण में सभी 17 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये. जंगीपुर के सभी 11 और मुर्शिदाबाद के सभी 12 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये हैं. राज्य में तीसरे चरण के चुनाव की बात करें तो हावड़ा में अभी तक आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है. उलबेड़िया में आठ उम्मीदवारों ने, श्रीरामपुर में छह, हुगली में पांच, आरामबाग में चार, बर्दवान पूर्व में सात, बर्दवान दुर्गापुर में पांच, बोलपुर में पांच और वीरभूम में आठ उम्मीदवारों ने अभी तक नामांकन पत्र जमा किया है.

माणिक भट्टाचार्य को शो कॉज
उधर, सुनील गुप्ता ने बताया कि दक्षिण दिनाजपुर में गत चार अप्रैल को हुई घटना के सिलसिले में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को शो कॉज नोटिस दिया गया है. उन्हें इसका जवाब दो दिनों के भीतर देने के लिए कहा गया है. जवाब मिलने के बाद इस संबंध में आयोग की ओर से आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें