इतनी तेज धमाका सरीखा आवाज आने के बाद दीघा के होटल से पर्यटक डर कर बाहर रास्ते पर आ गये. प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे दीघा में एक के बाद एक, धमाके की दो आवाजें आयीं.
यह आवाज समुद्र की ओर से आयी थी. धमाके की आवाज के बाद पर्यटकों में घबराहट देखी जा रही थी. कई लोग तो दीघा से जाने की भी तैयारी करते दिखे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंद्रजीत बसु ने कहा कि तेज आवाज कहां से आयी इसकी जांच की जा रही है.