9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता व बुद्धदेव भी निशाने पर

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत राज्य के प्रमुख नेताओं पर माओवादी हमले की आशंका है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को एडवाइजरी भेज कर खतरे से आगाह किया गया है. खास कर पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने को […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत राज्य के प्रमुख नेताओं पर माओवादी हमले की आशंका है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को एडवाइजरी भेज कर खतरे से आगाह किया गया है. खास कर पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने को कहा गया है.

केंद्रीय खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वरिष्ठ माकपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, तृणमूल सांसद मुकुल राय, शिशिर अधिकारी और शुभेंदु अधिकारी माओवादियों की हिट लिस्ट में हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पंचायत चुनाव से पहले आला नेताओं पर माओवादी हमला कर सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर भी खतरे की आशंका जतायी गयी है. राज्य सरकार को इन नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. यही नहीं, सुरक्षा इंतजाम पर राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी गयी है.

खुफिया विभाग की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट में आशंका जतायी गयी है कि शीघ्र ही जंगल महल इलाके में माओवादी हमले हो सकते हैं. राज्य में ममता बनर्जी की सरकार के गठन के बाद किशनजी सहित कई माओवादी नेता पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. कई माओवादी नेताओं ने आत्मसमर्पण किया था, लेकिन माओवादी फिर से सक्रिय होने की रणनीति बनाने में जुट गये हैं. कुछ दिन पहले राज्य में माओवादी संगठन को सक्रिय करने के लिए माओवादी नेता रंजीत पाल व आकाश के नेतृत्व में बैठक हुई थी.

इस बैठक में जंगल महल सहित राज्य के आला नेताओं पर हमले की साजिश रची गयी है. इसके मद्देनजर जंगलमहल में झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाके बेलपहाड़ी, बांदवान सहित माओवादी हिंसा प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. जंगल महल की सुरक्षा के लिए तैनात संयुक्त वाहिनी को सर्तक रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही राज्य के गृह विभाग ने पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार करने वाले नेताओं के लिए निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में कहा गया है कि किन-किन इलाकों में सभा या जुलूस करें या सभा या जुलूस करने के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से क्या-क्या कदम उठायें.

ममता के कार्यकाल में किशनजी की मौत
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सत्ता में आने के साथ ही माओवादियों के खिलाफ गतिविधियां तेज कर दी गयी थीं. किशनजी सहित कई आला माओवादी नेताओं को इनकाउंटर में मार डाला गया और कई वरिष्ठ माओवादियों ने सरकार के पैकेज को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें