Advertisement
सड़क सुरक्षा के लिए नया एप ला रही राज्य सरकार
कोलकाता: सड़क पर चलते समय होनेवाली दुघर्टना या फिर किसी अनहोनी की आशंका हर वक्त बनी रहती है. लिहाजा घर के लोग उस वक्त तक चिंतित रहते हैं, जब तक बाहर रहनेवाला परिचित सकुशल घर वापस नहीं लौट आता. लिहाजा लोगों को आश्वस्त करते हुए राज्य सरकार का परिवहन विभाग ने एक नया अत्याधुनिक एप […]
कोलकाता: सड़क पर चलते समय होनेवाली दुघर्टना या फिर किसी अनहोनी की आशंका हर वक्त बनी रहती है. लिहाजा घर के लोग उस वक्त तक चिंतित रहते हैं, जब तक बाहर रहनेवाला परिचित सकुशल घर वापस नहीं लौट आता. लिहाजा लोगों को आश्वस्त करते हुए राज्य सरकार का परिवहन विभाग ने एक नया अत्याधुनिक एप बाजार में ला रहा है, जो एप डाउनलोड करनेवालों को इन सब चिंताओं से मुक्ति देगा.
अगर आप किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं या कोई महिला किसी बदसलूकी की शिकार होती है, तो इसकी खबर तुरंत आपके दो परिजनोंं और पुलिस के साथ संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जायेगी और आपको तुरंत मदद मिल जायेगी.
परिवहन विभाग के मुताबिक इस एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. पहले इस एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपना फोन नंबर देकर पंजीकरण करना होगा. फिर अपने दो परिचितों का इमरजेंसी नंबर देना होगा. इतना करने के बाद दुघर्टना, मुसीबत, महिलाओं पर अत्याचार के लिए अलग-अलग आॅप्शंस रहेंगे.
आपको केवल उसपर क्लिक करना होगा. इससे आपकी खबर सीधे पुलिस, अस्पताल व परिवहन विभाग के कंट्रोल रूम में चली जायेगी. साथ ही आपके द्वारा दिये गये दो नंबरों पर भी आपकी जानकारी चली जायेगी. जीपीएस इनबिल्ड होने की वजह से आपके लोकेशन की जानकारी भी पता चल जायेगी. इसके साथ ही मैसेज के मार्फत संपर्क किया जा सकता है. दुर्गापूजा के पहले यह एप लोगों के लिए मुहैय्या हो जायेगा. अगर अचानक आप दुघर्टना के शिकार हो गये और आपके हाथ से मोबाइल दूर छिटक गया है. एसी स्थिति में आपके ब्लूटूथ से बटन दबाते ही खतरे का संकेत कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा. इस तरह से एप काफी कारगार सिद्ध हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement