कोलकाता : पहाड़ मुद्दे को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 29 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इसमें सभी प्रमुख दलों के साथ पहाड़ के राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. बैठक राज्य सचिवालय नवान्न में 29 अगस्त की शाम चार बजे से होगी.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि उनके पास गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट की तरफ से एक पत्र आया है. पत्र में पहाड़ के हालात का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि वहां की स्थिति बेहद नाजुक है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थिति हाथ से बाहर निकले, उससे पहले सभी पक्षों को मिल बैठकर बातचीत शुरू करनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने इस पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है. वह खुद चाहती हैं कि सभी पक्ष आगे आएं और अपनी बात कहें.
ममता ने कहा कि अब सभी पक्षों को मिल-बैठकर बातचीत के जरिये मामले का समाधान निकालने की जरूरत है. पहाड़ में चल रहे बंद और हिंसा की वजह से सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. पुलिस प्रशासन काफी संयम और धैर्य के साथ मामले को संयत करने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि पहाड़ के लोग लगातार बंद के कारण बेहद तकलीफ में हैं. धीरे-धीरे लोग दुकान वगैरह खोल रहे हैं.