सूचना पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सुबह से ही दोनों गुटों के सदस्य रह-रह कर आपस में उलझ रहे थे.
दोनों में विवाद रात को बढ़ा और पांच राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें गोली लगने से हैदर अहमद और चटनी परवेज बुरी तरह घायल हो गये. हैदर अहमद को हाथ और पैर में गोली लगी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.