गौरतलब है कि जून महीने में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि हमारी सरकार चाहती है कि भविष्य की पीढ़ी कन्याश्री परियोजना के बारे में जाने आैर उसे पता लगे कि कैसे इस परियोजना को वर्ल्ड फोरम में संयुक्त राष्ट्र की आेर से पुरस्कृत किया गया. हम लोग माध्यमिक स्तर पर स्कूलों के पाठ्यक्रम में कन्याश्री को शामिल करना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अक्तूबर 2013 में कन्याश्री परियोजना को लांच किया था. इस परियोजना का उद्देश्य लड़कियों का सशक्तिकरण करना एवं उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़ने से रोकने के लिए प्रेरित करना है.