Advertisement
विस्थापितों को अधिकार दिलायेगा केंद्र : दिलीप
कोलकाता: वाई चैनेल पर विस्थापित हिन्दू शरणार्थियों की सभा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विस्थापितों को उनका हक देने का एलान पहले ही कर चुकी है. इसके लिए बिल भी बना लिया गया है. लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण अब तक पेश […]
कोलकाता: वाई चैनेल पर विस्थापित हिन्दू शरणार्थियों की सभा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विस्थापितों को उनका हक देने का एलान पहले ही कर चुकी है. इसके लिए बिल भी बना लिया गया है. लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण अब तक पेश नहीं किया जा सका. अब राज्यसभा में भी भाजपा का स्पष्ट बहुमत हो गया है.
उम्मीद है कि जल्द ही बिल पास करा लिया जाएगा. देश की आजादी में इनका अवदान भूला नहीं जा सकता है. लेकिन जिन्ना और नेहरू के स्वार्थ के कारण बंटवारे की शर्त पर मिली आजादी के बाद इनकी हालत बिगड़ गयी और किसी ने इनकी सुध नहीं ली. अपना धर्म, इज्जत और जान बचाने के लिए इन्हें बांग्लादेश में अपना सब कुछ छोड़कर हिन्दुस्तान आना पड़ा . लेकिन कांग्रेस से लेकर वामपंथी और अब ममता बनर्जी द्वारा इन्हें केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा. इन्होंने ने भी उन्हीं पर भरोसा किया जो इन्हें छलते रहे. इन्होंने कभी भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उनकी पार्टी पर भरोसा नहीं किया. आज वही जनसंघ जो अब भाजपा के रूप में है इनके हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार के मार्फत बिल लायेगी और इन्हें वाजिब हक मिलेगा.
सभा का आयोजन निखिल भारत बंगाली उद्वास्तू समन्वय समिति द्वारा किया गया था. मौके पर सांसद जार्ज बेकर ने कहा कि संसद में विस्थापितों की आवाज बुलंद करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार से 70 सालों से अपनी पहचान के लिए मोहताज विस्थापितों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए अविलंब बिल पास कराने की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement