दोनों ने प्रेम विवाह किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि राज लक्ष्मी और मनीष के बीच किसी विवाद के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. राज लक्ष्मी की मौत अचानक कैसे हुई, वे भी हतप्रभ हैं. खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सटीक जांच किये जाने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के सटीक कारण का पता चल पायेगा. कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Advertisement
संदिग्ध अवस्था में गृहवधू की मौत
कोलकाता. फूलबागान थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में एक गृहवधू की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना गत शुक्रवार की रात घटी. मृतका का नाम राज लक्ष्मी दास उर्फ रूपाली बताया गया है. वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी. सूत्रों के अनुसार राज लक्ष्मी अचानक अचेत हो गयी थी. इलाके के लोगों ने […]
कोलकाता. फूलबागान थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में एक गृहवधू की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना गत शुक्रवार की रात घटी. मृतका का नाम राज लक्ष्मी दास उर्फ रूपाली बताया गया है. वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी.
सूत्रों के अनुसार राज लक्ष्मी अचानक अचेत हो गयी थी. इलाके के लोगों ने अचानक राज लक्ष्मी की नाक से खून और मुंह से झाग निकलते देखा. उसे तुरंत एनआरएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. उसकी मृत्यु को लेकर रहस्य बना हुआ है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले ही एसके दास लेन के निवासी मनीष दास नामक एक युवक के साथ राज लक्ष्मी का विवाह हुआ था. मनीष एक निजी संस्थान में काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement