Advertisement
नोआपाड़ा के विधायक मधूसूदन घोष का निधन
कोलकाता़ : नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मधूसूदन घोष का निधन हो गया़ काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे़ शुक्रवार को राजारहाट के एक गैरसरकारी अस्पताल में सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली़ वह 85 वर्ष थे़ बताया गया कि काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित थे़ मधूसूदनजी का राजनीतिक […]
कोलकाता़ : नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मधूसूदन घोष का निधन हो गया़ काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे़ शुक्रवार को राजारहाट के एक गैरसरकारी अस्पताल में सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली़ वह 85 वर्ष थे़ बताया गया कि काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित थे़ मधूसूदनजी का राजनीतिक जीवन काफी सादगीभरा था़
इलाके के लोग उनके स्वभाव के कारण उन्हें मधू दा कह कर बुलाया करते थे़ गत विधानसभा चुनाव में तृणमूल की लहर में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मंजु बसु को हरा कर नोवापाड़ा विधानसभा के विधायक चुने गये थे़ इससे पहले वे एक बार गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन भी रह चुके है़ उनके पार्थिव शरीर हो अस्पताल से विधानसभा और वहां से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ले जाया गया़ उसके बाद इच्छापुर स्थित उनके निवास स्थान पर पार्थिव शरीर को लाया़ जहां कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता समेत इलाके के लोगों ने श्रद्धांजलि दी़ उसके बाद स्वर्गीय मधूसूदन घोष के पार्थिव शरीर का अंगदान के लिये एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया गया़
मधुसूदन घोष को दी गयी श्रद्धांजलि : नोआपाड़ा के दिवंगत कांग्रेसी विधायक मधुसूदन घोष को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा लाया गया था जहां मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता-मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि मधुसूदन घोष उनके अत्यंत प्रिय थे. उनके निधन पर सभी शोकाकुल हैं. वह सच्चाई और साहस के प्रतीक थे. उनके निधन पर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement